मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजित, राज्य में अमन चैन की रोजेदारों ने की कामना - रांची में इफ्तार पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18296922-thumbnail-16x9-iftar.jpg)
रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी एक खास महत्व रखता है, इसके जरिए ना केवल राजनीति साधने की कोशिश होती है बल्कि समाज में सामाजिक सदभाव भी बनाने का प्रयास होता है. शायद यही वजह है कि राजनेताओं के यहां रमजान के दिनों में इफ्तार पार्टियां बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित की जाती हैं. इसी के तहत बुधवार को रमजान- उल- मुबारक के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद देते हुए अमन चैन की कामना की. इस अवसर पर सभी ने राज्य की प्रगति प्रेम भाईचारा खुशहाली और अमन चैन के साथ सुरक्षित जनता, सुरक्षित झारखंड की दुआ मांगी. दावत-ए-इफ्तार में राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफीजुल हसन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजसभा सांसद महुआ माजी के अलावे कई विधायक और राज्य के आला अधिकारी मौजूद थे.