VIDEO: बगोदर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस, आकर्षण का केंद्र रहा डांडिया - Giridih News
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह बगोदर में मूर्ति विसर्जन (Idol immersion in Giridih Bagodar) के साथ गुरुवार को दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर ढ़ोल-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें डांडिया नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. युवतियों और बच्चियों की टोली डांडिया नृत्य करते हुए विसर्जन जुलूस में चल रही थी. इससे पहले सुहागिनों ने दुर्गा मंदिर में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा से सदा सुहागन रहने की कामना की. शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बगोदर पुलिस मुस्तैद दिखी. जुलूस के साथ सुरक्षा बल के जवान भी चल रहे थे. बगोदर, मंझलाडीह, सरिया रोड़ आदि इलाकों का भ्रमण करने के बाद शिवाला तालाब में देर रात में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे लगाए गए. इस पूरे कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार और सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST