Opposition Meeting: देश की एकता में आ रही दरार, अब उसे रिपेयर करने की जरूरत, विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले हेमंत सोरेन - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मोदी सरकार के खिलाफ 15 विपक्षी दलों ने बैठक के बाद एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की अनेकता में एकता का लोहा पूरी दुनिया ने माना है. लेकिन इस एकता में दरार पड़ने लगी है और अब उसे दुरुस्त करने का काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज अलग अलग विचारधारा के सभी लोग इस मंच पर हैं. आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों को कैसे उनका हक दिया जाय और समाज में उनको कैसे मजबूत किया जाए इस पर काम करने की जरूरत है. विपक्षी एकता के विषय को लेकर पहली बैठक में नीतीश जी ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी को एक सूत्र में बांधा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वे इस बैठक के लिए नीतीश को धन्यवाद देते हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बैठक देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. सभी लोग एक ईमानदार और संकल्पित सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो हर मंजिल पायी जा सकती है और लड़ाई जीती जा सकती है.