Khunti News: खूंटी में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा - खूंटी में हनुमान जन्मोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटीः विहिप और बजरंग दल ने जिले में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से आयोजित किया. इस अवसर पर शाम में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में विहिप, आरएसएस, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग महावीरी पताकाओं एवं अस्त्र-शस्त्र एवं गाजे बाजे के साथ शामिल हुए. शामिल लोग जगह जगह तलवार भांजते चल रहे थे. जबकिं महिलाएं और युवतियां भजनों की धुन पर थिरकते चल रही थीं. विहिप के नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल की अध्यक्षता में शोभायात्रा खूंटी क्लब से प्रारंभ होकर डाक बंगला रोड, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, कर्रा रोड, लियाकत अली लेन, मिश्रा टोली होते नेताजी चौक पहुंचकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में शामिल हनुमान भक्त जयकारा लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. सुसज्जित वाहन में भजन मंडली भजन प्रस्तुत करते चल रही थी. हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था दिखी. एसडीओ अनिकेत सचान व डीएसपी अमित कुमार सुरक्षा की कमान के साथ रैप व जैप के जवानों के साथ तैनात रहे. रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर हनुमान भक्तों के साथ जवान भी शामिल रहे। चहुओर सुरक्षा में मुस्तैद रहे जवान.