Video: धनबाद में बाइक पर सवार हो गया विशालकाय अजगर, स्नेक कैचर को भी किया लहुलुहान - स्नेक कैचर
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची जीटी रोड पर झील से कुछ दूरी पर एक विशालकाय अजगर देखने को मिला. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा मामले की जानकारी सांप रेस्क्यू करने वाले को दी गई. स्नेक कैचर ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया. इस दौरान अजगर ने हमला भी किया. जिससे स्नेक कैचर का हाछ लहुलुहान हो गया. इसके बाद अजगर स्नेक कैचर की बाइक पर सवार हो गया. अजगर बाइक के हैंडल पर खड़ा हो जा रहा था. बाइक के एक्सलेटर में भी वह लिपट गया. मौके पर खड़े कई लोग इस दृश्य को देख रहे थे. लेकिन अंत में स्नेक कैचर प्रकाश यादव ने कड़ी मशक्कत के बाद विशाल अजगर पर काबू पा लिया. अजगर पर काबू पाए जाने के बाद उसे पकड़कर तोपचांची के पहाड़ी इलाके के जंगल में छोड़ दिया गया है. स्नेक कैचर प्रकाश यादव भी पूरी तरह से ठीक हैं. लोगों के मुताबिक पास में ही झील है, इसके साथ ही पहाड़ी इलाका भी है. अजगर रास्ता भटक कर पहाड़ी इलाके से सड़क तक पहुंच गया होगा.