Video: राजधानी के सर्किट हाउस में अचानक लगी आग, कई वीआईपी की जान पर बन आई थी आफत
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: राजधानी के कचहरी चौक स्थित सर्किट हाउस में उस वक्त अफरा तफरी माहौल मच गया. जब सर्किट हाउस के कमरा नंबर 112 में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से सर्किट हाउस में रह रहे सभी वीआईपी गेस्ट दहशत में आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सारे आधिकारी और पदाधिकारी भी पहुंच गए. घटना को लेकर सर्किट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सबसे पहले सर्किट हाउस के अगले हिस्से के रूम नंबर 112 से धुआं उठने की जानकारी रिसेप्शन पर बैठे लोगों ने दी. जानकारी मिलने के बाद जैसे ही उन्होंने रूम खोला तो देखा कि रूम के अंदर पूरा धुआं-धुआं फैला हुआ है और पूरे रूम में आग की लपटें देखी गई. आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत ही कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचित कर दिया. सर्किट हाउस के मैनेजर अभिषेक कुमार चौबे ने कहा कि लगभग 8 से 10 लोग उस वक्त सर्किट हाउस में आराम कर रहे थे जिसे तुरंत ही सुरक्षा के दृष्टि से सर्किट हाउस से बाहर निकाल दिया गया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरे आग पर काबू पाया गया और जिस हिस्से में आग लगी थी, उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया.