Navratri 2023: देवलोक में विराजमान होंगी मां दुर्गा! जानिए, किस पंडाल का है ये थीम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 5, 2023, 7:31 PM IST
पंडाल परिक्रमा में ईटीवी भारत अपने दर्शकों के लिए एक और पूजा पंडाल की तस्वीर पेश कर रहा है. महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में अल्बर्ट एक्का चौक के पास इस बार दुर्गोत्सव के लिए बेहद खास पूजा पंडाल बन रहा है. इस पूजा पंडाल में प्रवेश करते ही आपको ऐसा नजारा दिखेगा मानो आप देवलोक में आ गए हों. 25 से 30 लाख रुपये की लागत से बन रहे चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पंडाल के बाहर श्रद्धालु विशाल शिवलिंग का दर्शन कर सकेंगे. वहीं पंडाल के अंदर का नजारा देवलोक जैसा होगा. इसके अलावा भारत के मानचित्र में भारत माता की प्रतिमा विराजमान होंगी और इसके दाएं भाग में गंगा आरती का अनुपम नजारा दिखेगा. इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा में माता का नेत्र भी काफी आकर्षक होगा. चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्य विकास वर्मा ने बताया कि करीब 33 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा की 6 फीट ऊंची प्रतिमा होगी. उन्होंने बताया कि वर्षा की वजह से पंडाल निर्माण के कार्य में थोड़ी बाधा जरूर आयी है लेकिन कोशिश यह है कि शारदीय नवरात्र के चतुर्थी या महापंचमी को पंडाल दर्शकों के लिए खोल दिया जाएं.