ETV Bharat / state

पति- पत्नी के बीच तीसरा कौन ? पलामू पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतें, दंपती के बीच शक का दायरा बढ़ा - SUSPICION BETWEEN COUPLE

पलामू के विभिन्न थानों में दंपती के बीच आपसी विवाद की शिकायतें पहुंच रही हैं. ज्यादातर मामले पति-पत्नी के बीच शक के आ रहे हैं.

Suspicion Between Couple
कॉन्सेप्ट इमेज (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 2:17 PM IST

पलामूः पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा रहता है, लेकिन जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करने लगे तो दोनों का जीवन नरक के सामान हो जाता है. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनता है. ऐसी कई शिकायतें पलामू पुलिस के पास इन दिनों आ रही हैं. दंपती शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.

आपसी रिश्तों में बढ़ा शक का दायरा

पिछले कुछ वर्षों में आपसी रिश्ते में शक को लेकर पुलिस के पास पहुंचने वाली शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसी शिकायतें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ी हैं. पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद के महिला थानों में आपसी रिश्तों में शक को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं. मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में हर महीने दो दर्जन शिकायतें पहुंचती हैं, जबकि छतरपुर महिला थाना में हर महीने 25 से 30 शिकायतें पहुंच रही हैं.

केस स्टडी -01

गुरुवार को मेदिनीनगर टाउन थाना में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति का संबंध किसी अन्य महिला से है और पति उसी से बातचीत करते हैं. वहीं कुछ देर बाद पति भी थाना पहुंचता है और पुलिस को बताता है कि उसकी पत्नी भी किसी अन्य व्यक्ति से बात करती हैं.

केस स्टडी-02

पलामू के हरिहरगंज के रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है. मामले में पति ने भी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं.

रिश्तों को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस

वहीं शक के बिनाह पर की गई शिकायतों की पुलिस जांच में कई बातें सामने आई हैं. कई शिकायत ऐसी पाई गई जिसमें कोई आधार नहीं था. पति या पत्नी मोबाइल में अधिक व्यस्त रहते थे. जिस कारण दोनों में शक बढ़ गया. इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि शिकायतों की संख्या बढ़ रही है. पुलिस शुरुआत में काउंसलिंग करती है. काउंसलिंग के माध्यम से रिश्तों को बचाने की कोशिश की जाती है. मोबाइल के कारण कई विवाद सामने आए हैं.

वहीं छतरपुर की महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि हर महीने 25 से 30 शिकायतें आ जाती हैं. जांच में कई बात सामने आती हैं. विवाद किसी और चीज का रहता है, लेकिन शिकायत कुछ और की जाती है.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन में हुआ प्यार तो महिला ने पति को दिया तलाक, अब प्रेमी ने ब्लैकमेल कर लिए 12 लाख - MOLESTATION AND BLACKMAILING

नाबालिग बेटी ने अपनी मां को करवा दिया गिरफ्तार! जानें, क्या है माजरा - ILLICIT RELATIONSHIP

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में कर दी थी होटल संचालक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested - MURDER ACCUSED ARRESTED

पलामूः पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा रहता है, लेकिन जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करने लगे तो दोनों का जीवन नरक के सामान हो जाता है. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनता है. ऐसी कई शिकायतें पलामू पुलिस के पास इन दिनों आ रही हैं. दंपती शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.

आपसी रिश्तों में बढ़ा शक का दायरा

पिछले कुछ वर्षों में आपसी रिश्ते में शक को लेकर पुलिस के पास पहुंचने वाली शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसी शिकायतें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ी हैं. पलामू के मेदिनीनगर, छतरपुर और हुसैनाबाद के महिला थानों में आपसी रिश्तों में शक को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं. मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में हर महीने दो दर्जन शिकायतें पहुंचती हैं, जबकि छतरपुर महिला थाना में हर महीने 25 से 30 शिकायतें पहुंच रही हैं.

केस स्टडी -01

गुरुवार को मेदिनीनगर टाउन थाना में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति का संबंध किसी अन्य महिला से है और पति उसी से बातचीत करते हैं. वहीं कुछ देर बाद पति भी थाना पहुंचता है और पुलिस को बताता है कि उसकी पत्नी भी किसी अन्य व्यक्ति से बात करती हैं.

केस स्टडी-02

पलामू के हरिहरगंज के रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है. मामले में पति ने भी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं.

रिश्तों को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस

वहीं शक के बिनाह पर की गई शिकायतों की पुलिस जांच में कई बातें सामने आई हैं. कई शिकायत ऐसी पाई गई जिसमें कोई आधार नहीं था. पति या पत्नी मोबाइल में अधिक व्यस्त रहते थे. जिस कारण दोनों में शक बढ़ गया. इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि शिकायतों की संख्या बढ़ रही है. पुलिस शुरुआत में काउंसलिंग करती है. काउंसलिंग के माध्यम से रिश्तों को बचाने की कोशिश की जाती है. मोबाइल के कारण कई विवाद सामने आए हैं.

वहीं छतरपुर की महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी ने बताया कि हर महीने 25 से 30 शिकायतें आ जाती हैं. जांच में कई बात सामने आती हैं. विवाद किसी और चीज का रहता है, लेकिन शिकायत कुछ और की जाती है.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन में हुआ प्यार तो महिला ने पति को दिया तलाक, अब प्रेमी ने ब्लैकमेल कर लिए 12 लाख - MOLESTATION AND BLACKMAILING

नाबालिग बेटी ने अपनी मां को करवा दिया गिरफ्तार! जानें, क्या है माजरा - ILLICIT RELATIONSHIP

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में कर दी थी होटल संचालक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested - MURDER ACCUSED ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.