गमछा ओढ़कर आए अपराधी ने रेस्टोरेंट मालिक पर चलाई गोली, हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ः जिले के बासल ओपी क्षेत्र के लबगा स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक राजेंद्र उर्फ रौशन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक से आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बासल ओपी क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के मालिक होटल के बाहर एक बाइक सवार से बात कर रहे थे. इसी दौरान गमछा लिए एक युवक आया और आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग होता देख होटल संचालक सड़क की ओर भागने लगा और बाइक सवार भी बाइक से उतर कर किनारे भाग गया जिसके बाद अपराधियों ने दौड़ाकर होटल संचालक को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. सड़क पर उतर कर विरोध किया. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध का समर्थन किया. उन्होंने इस दौरान कहा है कि डीजीपी के आदेश को भी रामगढ़ जिले के पदाधिकारी नहीं मान रहे हैं.