Video: भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ जामताड़ा में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ - Bhagwat Katha Yagya in Jamtara
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 1, 2023, 12:15 PM IST
जामताड़ा: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ शहर में भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर प्रसिद्ध मां चंचल मंदिर से गाजे-बाजे और पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं माथे पर मंगल कलश रखकर जयकारे लगाते हुए चल रही थीं. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी भ्रमण कर रहे थे. पुरुष माथे पर भगवत गीता रखकर जुलूस में शामिल हुए. अंत में शोभायात्रा जामताड़ा शहर में घूमने के बाद कथा स्थल पर समाप्त हुई. 7 दिनों तक चलने वाली भागवत कथा में वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य अंकित जी महाराज श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करायेंगे. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित है. इसे लेकर भागवत कथा प्रचार समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. यह रोजाना दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगी. समिति द्वारा प्रतिदिन प्रसाद वितरण और अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा.