कोडरमा घाटी के बागीतांड चेकनाका किया जाएगा शुरू, अवैध खनिज परिवहन पर लगेगा अंकुश - Koderma news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में अवैध खनिज कारोबार (Illegal mineral business in Koderma) पर लगाम लगाने को लेकर बागीटांड़ में अस्थाई चेकनाका की शुरुआत की जाएगी. यह अस्थाई चेकनाका बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी से सटा है, जहां से बड़ी संख्या में अवैध खनिज और अवैध पत्थर लदे ट्रक और हाइवा गुजरता है. उपायुक्त अदित्य रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अस्थाई चेकनाका शुरू किया जाएगा. इस चेकनाका से अवैध खनिज कारोबार पर लगाम लगेगा और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST