Video: सुनिए, चतरा शिक्षा अधीक्षक का बेतुका बयान - chatra news
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा जिला शिक्षा अधीक्षक का बेतुका बयान सामने आया है. उनसे मिलने पहुंचे एक फरियादी ने ये वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि शोषण होता रहा है और होता रहेगा. चतरा में जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. अपने बेतुके बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले चतरा डीएसई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिकायत करने पहुंचे फरियादियों को डीएसई जातीयता का पाठ पढ़ा रहे हैं. वीडियो में एक समाज विशेष का जिक्र करते हुए डीएसई टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो को फरियादियों ने अपने गुप्त कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है दरअसल, जिला के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के सचिव सुधीर कुमार सिंह पर मनमानी करने की शिकायत को लेकर ग्रामीण डीएसई के पास पहुंचे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST