NH-31 तक पहुंची कोडरमा घाटी के जंगल में लगी आग, रोजाना गुजरने वाले पेट्रोल टैंकर से किसी बड़े हादसे की आशंका - forest fire in koderma valley
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के जंगल में आग लगी हुई है. जंगल में आग का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. करीब 8 से 10 स्थानों पर जंगल में लगी आग कई जगहों पर एनएच- 31 तक पहुंच गई है. आग के कारण जंगल के बीच धुएं का गुबार साफ देखता जा सकता है. महुआ चुनने वाले और इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के द्वारा फेंके गए सिगरेट की चिंगारी से जंगल में आग के भयावह रूप धारण करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में इस रोड से गुजरने वाली एलपीजी गैस टैंकर और पेट्रोल डीजल के टैंकर को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां थोड़ी सी असावधानी से किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST