Video: जगमग हुआ जमशेदपुर, जेएन टाटा की जयंती पर शहर में रंग-बिरंगी रौशनी की बहार - City lit up with colorful lights
🎬 Watch Now: Feature Video
जेएन टाटा की जयंती पर रंग-बिरंगी रौशनी से जमशेदपुर जगमग हुआ. शहर के संथापक जेएन टाटा के जन्म दिन पर रंग बिरंगी आकर्षक रौशनी से शहर जगमग रहता है. जमशेदपुर में टाटा स्टील के संस्थापक और जमशेदपुर शहर को बसाने वाले जमशेदजी नासरवान जी टाटा के जन्म दिन पर प्रति वर्ष उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. इस दौरान शहर का खूबसूरत जुबली पार्क में टाटा जी की प्रतिमा और पार्क की आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती है. इस साल जेएन टाटा की 183वीं जयंती पर टाटा स्टील द्वारा पार्क के अलावा शहर को सजाया गया है. शहर के अलग-अलग इलाके में चौक चौराहा और सड़क किनारे विद्युत सज्जा की गयी है. शहर के प्रमुख बिल्डिंग की सजावट की गई है. शाम से रात 11 बजे तक आम जनता विद्युत सज्जा का आनंद ले सकते हैं. आम जनता के लिए 3 मार्च से 6 मार्च 2022 तक विद्युत सज्जा यथावत रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST