निरसा एमपीएल रेल लाईन के समीप फिर भू धंसान, दहशत में लोग - Dhanbad News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16117263-thumbnail-3x2-bhudhansan.jpg)
धनबाद के निरसा में थापर नगर रेलवे स्टेशन जाने वाली Nirsa MPL rail line के समीप भू-धंसान हुआ है. यह भू धंसान पोल संख्या 12 और 13 से लगभग 20 फीट की दूरी पर जोरदार आवाज के साथ हुआ. इस भू धंसान से आस-पास के 150 फीट तक के क्षेत्रों में दरारें उभर आई हैं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि इसी रास्ते से लोग प्रतिदिन स्टेशन की ओर जाते हैं. अब स्टेशन पहुंचना भी काफी कठिन हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पहले भी भू धंसान हो चुका है लेकिन, ईसीएल और एमपीएल के अधिकारियों द्वारा फ्लाई ऐश की भराई कर खानापूर्ति किया जाता रहा है. बताया जा रहा है कि जहां भू धंसान हुआ, वहां पिछले साल अवैध माइनिंग की गई थी. बारिश के कारण मिट्टी गिली हो गई और यहां जमीन धंस गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST