धमाके के साथ धंसी जमीन, गोफ से निकल रही गैस और आग - धनबाद के ईदगाह मोहल्ले में दहशत
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद के के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ला में रविवार को तेज आवाज के साथ जमीन में एक गोफ बन गया. गोफ से गैस और आग निकलने लगा है. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. रविवार को जब बारिश हुई तो अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया है.