हजारीबाग में नन्हे-मुन्नों ने लहराया राष्ट्र ध्वज, तिरंगा लेकर की स्केटिंग, देखें वीडियो - तिरंगा लेकर स्केटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
देश 15 अगस्त रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस(75th independence day celebration in hazaribag) मना रहा है. हर ओर जश्न ए आजादी की धूम है. इस कड़ी में हजारीबाग में स्कूली बच्चों ने अनोखे ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया. हाथों में तिरंगा और पैरों में स्केटिंग शूज पहनकर (Children skated with tricolor in Hazaribag)उन्होंने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए.