ओडिशा की महानदी के तेज बहाव में दो हाथी फंसे - महानदी के तेज बहाव
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के कटक के मुंडाली पुल के पास महानदी के तेज बहाव में दो हाथी फंस गए. इन हाथियों को वन और दमकल विभाग की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसके अलावा नदी पार करने के दौरान झुंड से चार हाथियों के लापता होने की सूचना मिली थी. इनमें से मुंडाली पुल के पास दो हाथी मिले, जबकि अन्य आठगढ़ रेंज के नुआसन गांव के पास नदी में तैरते पाए गए. इस बीच, हाथी को बचाने की कोशिश के लिए ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ODRF) के छह कर्मियों को लेकर जा रही एक नाव नदी के बीच में पलट गई. वन अधिकारियों के साथ दमकलकर्मी अब हाथी की जगह ओडीआरएएफ टीम के सदस्यों को बचाने में लगे हैं.
Last Updated : Sep 25, 2021, 1:16 AM IST