ईटीवी भारत से बोले UPSC 2020 टॉपर शुभम कुमार- ये अभी शुरुआत है - सिविल सेवा परीक्षा 2020 टॉपर शुभम कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपीएससी (UPSC) की मेन परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हो चुका है. बिहार के कटिहार (Katihar) जिले के निवासी शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं परीक्षा में टॉप कर पाऊंगा. रिजल्ट आने के बाद शुभम बेहद खुश हैं. वहीं उनके परिवार के सभी सदस्य बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. शुभम कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मैं बेहद खुश हूं और बहुत अच्छा भी लग रहा है, क्योंकि जितना हो सकता था मैंने उतनी कोशिश की, मुझे खुद यकीन नहीं था कि मैं परीक्षा में सफल हो पाऊंगा. मैं अपनी तरफ से तैयार था, हालांकि मुझे लग रहा था कि मैं और अच्छा कर सकूंगा. फिलहाल मैं नेशनल अकेडमी ऑफ डिफेंस फाइनेंशियल मैनेजमेंट पुणे में हूं और ऑफिसियल ट्रेनी हूं.' इस बीच, शुभम कुमार ने अपने एक क्षण का जिक्र करते हुए बताया कि इस बार का जो मेंस हुआ था, मैं उसमें उतना कांफिडेंट नहीं था, क्योंकि मैं सारे सवालों के जवाब अच्छे से नहीं दे पाया था. उन्होंने कहा, ' यह मेरी तीसरी कोशिश थी. मैंने 2018 में पहली कोशिश की थी, 2019 में दूसरी कोशिश की ,जिसमें मेरी 290 रैंक आई, तो मुझे इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस मिला था.
Last Updated : Sep 25, 2021, 8:59 AM IST