1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग के लेकर आजसू का जेल भरो अभियान, जेएमएम विधायक ने किया पलटवार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 22, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

रांची: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग लगातार तेज हो रही है. झारखंड विधानसभा बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 14वें दिन भी यह मुद्दा गर्म रहा. आजसू विधायक लंबोदर महतो सदन के बाहर अपने हाथों में तख्ती लेकर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग करते नजर आए. उन्होंने कहा आजसू पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 14 अप्रैल अम्बेडकर जंयती के अवसर पर कि पूरे राज्य में लगभग हजारों की संख्या में जेल भरो अभियान किया जाएगा. यह अभियान मुहिम के तौर पर चलता रहेगा, जब तक सरकार 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू नहीं करती है. वहीं, सत्ताधारी दल के विधायक सुदिव्य सोनू ने आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर जो आंदोलन दिख रहा है उस जन भावनाओं के साथ मैं खड़ा हूं, लेकिन अगर आजसू की मांग की बात करें तो मैं इसे बस एक छलावा मानता हूं. उन्होंने कहा कि पूवर्वर्ती रघुवर सरकार में 1985 के आधार पर बनी स्थानीयता का सरकार में शामिल आजसू पार्टी समर्थन करती है और आज जब सत्ता चली गई है तो आज वो 1932 की खतियान की याद आ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.