VIDEO: देखिए पीटीआर के सांभर इनक्लोजर से तेंदुआ कैसे निकला बाहर - पलामू न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू टाइगर रिजर्व के करीब 14 हेक्टेयर में फैले सांभर इनक्लोजर बारेसाढ़ (Sambhar Enclosure of Palamu Tiger Reserve) में तेंदुआ करीब 40 घंटे तक घुसा रहा. पीटीआर के अधिकारी और कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुआ को इनक्लोजर से बाहर निकाला है. 150 ट्रैकरों की तैनाती कर तेंदुआ को भगाने के लिए 40 घंटे तक लगातार अभियान चलाया गया था. इस दौरान दो ट्रैकर जख्मी भी हुए थे. तेंदुआ को बाहर करने के लिए इनक्लोजर के बाड़ को तीन जगहों से काटा गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीटीआर के सांभर इनक्लोजर से तेंदुआ को कैसे निकाला गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST