साल के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़, नए साल के जश्न के बीच भूले कोविड गाइडलाइन - 2022 के अंतिम दिन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: साल 2022 के अंतिम दिन राजधानी रांची के पार्को और पिकनिक स्पॉट पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जश्न के दौरान लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं (People are not following covid guidelines). ज्यादातर व्यक्ति ना तो मास्क का इस्तेमाल करते दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते. साल के अंतिम दिन जश्न मनाते लोगों से जब लापरवाही को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी गलती तो मानी लेकिन इसके लिए बहाने भी कई बनाए. देश विदेश में कोरोना के BF7 वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड में स्वास्थय विभाग ने लोगो से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST