पलामूः जिला सेंट्रल जेल और चाईबासा जेल पर हमला करने वाले सुजीत सिंह गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने झारखंड और बिहार में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं के निर्माण कार्य स्थल पर भी हमला किया था.
पलामू के इलाके में नवंबर 2024 के बाद कई कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस अनुसंधान और कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए कुछ अपराधी यहां जमे हुए है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर छापेमारी की छह अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस कुमार बिहार के औरंगाबाद के एनटीपीसी थाना क्षेत्र, अमित कुमार शर्मा बिहार के गया के कोतवाली थाना क्षेत्र, सौरभ सिंह बिहार के गया के मानपुर, अमित कुमार चौधरी गढ़वा के भवनाथपुर, समीर अंसारी पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा और धर्मेंद्र कुमार पांडेय गढ़वा के मांझिआंव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं.
जेल पर सुजीत सिंह गिरोह ने करवाया था हमला
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार और झारखंड में भारत माला से जुड़े कई प्रोजेक्ट साइट पर हमले के आरोपी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने 2007-08 में पलामू सेंट्रल जेल पर हमला किया था. 2019 में चाईबासा जेल पर हुए फायरिंग में धर्मेंद्र कुमार पांडेय नहीं भूमिका निभाई थी.
पलामू एसपी ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद में भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़े पर हमला हुआ था, इससे पहले पलामू के इलाके में भी हुई थी. सभी हमलों में यह छह अपराधियों की भूमिका थी. हाल के दिनों में पलामू के कई माइनिंग कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी के मामले में उत्तर प्रदेश के गोंडा से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी गिरफ्तार अमित चौधरी की मदद से रंगदारी की मांग करते थे.
एसपी ने बताया कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े शुभम सिंह ने कुछ आरोपियों को सुजीत सिन्हा में शामिल करवाया. प्रिंस कुमार अमित कुमार और सौरभ को शुभम सिंह ने ही गिरोह में शामिल करवाया था. पुलिस की छापेमारी में टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर तंजीलुल मनान, ऋषिकेश दुबे, संगीता कुमारी झा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात गिरफ्तार, हथियार बरामद - SUJIT SINHA GANG CRIMINALS ARRESTED
इसे भी पढ़ें- गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा - SIX CRIMINALS ARRESTED
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी गोलीबारी मामलाः सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता आई सामने, एफआईआर दर्ज - ORMANJHI FIRING CASE