ETV Bharat / bharat

धनबाद स्कूल कांड की जांच करने पहुंची तीन अलग-अलग टीम, छात्र संगठन ने की रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग - SCHOOL INVESTIGATION IN DHANBAD

धनबाद के एक निजी स्कूल में छात्राओं के साथ हुए बदसलूकी की जांच करने शिक्षा विभाग, डालसा और सीडब्ल्यूसी टीम पहुंची.

SCHOOL INVESTIGATION IN DHANBAD
स्कूल कांड की जांच में पहुंची टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 4:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 6:39 PM IST

धनबाद: शहर के एक निजी स्कूल में पेन डे के दौरान शर्ट पर शुभकामनाएं लिखे जाने को लेकर दसवीं कक्षा के करीब 80 छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्मनाक हरकत की थी. छात्राओं के शर्ट उतरवा कर महज ब्लेजर पर ही उन्हें घर भेजा गया था, जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी से शिकायत की थी.

इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी स्कूल जांच के लिए पहुंची. इसके साथ ही डालसा की टीम भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची है. सभी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि जांच चल रही है, कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

मामले की जांच को लेकर जानकारी देते अधिकारी व विधायक (ईटीवी भारत)

सीडब्ल्यूसी जांच कमेटी में शामिल नहीं है. एनसीपीसीआर के तहत सीडब्ल्यूसी जांच के लिए स्कूल पहुंची हैं. डीसी के द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी के आने के बाद हम इस मामले में अपनी स्तर से जांच करेंगे. स्कूल पहुंचकर हमने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की है. प्रारंभिक स्थिति की जानकारी के लिए पहुंचे हैं. प्रशासनिक टीम ने जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे हमने पूछताछ की है. जांच अभी प्रारंभिक प्रकिया में है. चेयरमैन ने माना कि 11 वीं और दसवीं कक्षा के छात्राओं के बीच दरार लाना अच्छाी बात नहीं. पीड़ित बच्चों की सीडब्ल्यूसी काउंसेलिंग करेगी ताकि उनका एग्जाम प्रभावित ना हो.- उत्तम मुखर्जी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन

जांच करने पहुंची टीम (ईटीवी भारत)
जांच में लापरवाही हुई है. आज 11वीं की छात्राओं को भी स्कूल बुला लिया गया है. 11वीं और 10 वीं की छात्राओं को जांच में एक साथ आखिर क्यों बुलाया गया. यह समझ से परे है. जबकि मामला स्कूल प्रबंधन और दसवीं की छात्राओं के बीच का है. 11वीं की छात्राओं को बुलाना उचित नहीं है. अगर उनकी बातों को सुनना था तो अलग से समय उन्हें देना चाहिए था. हम चाहते हैं जल्द से जल्द न्याय मिले.- रागिनी सिंह, विधायक

एसडीओ राजेश कुमार और डी ई ओ निशु कुमारी के नेतृत्व में निजी स्कूल की जांच अब चल रही है. दोपहर करीब 12 बजे टीम स्कूल के अंदर प्रवेश की. स्कूल के अंदर रह रहकर हंगामा भी हुआ. 11वीं कक्षा की कुछ छात्राएं और अभिभावक स्कूल में 10वीं की छात्राओं साथ हुई शर्मनाक कार्रवाई का समर्थन नहीं कर रहे हैं. 11वीं की छात्राएं और उनके अभिभावक स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े हैं. जिसे लेकर जांच के दौरान हो हंगामा होता रहा. विधायक रागिनी सिंह ने भी 11वीं की छात्राओं और उनके अभिभावकों को जांच के लिए स्कूल बुलाए जाने पर सवाल खड़ा किया.

ABVP के छात्रों ने किया गेट जाम (ईटीवी भारत)

वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल के मुख्य गेट पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है और गेट को जाम कर दिया है. ABVP के नेता स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. डालसा की टीम जब मुख्य गेट पर पहुंची तो उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे हैं.

बता दें कि गुरुवार को एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्राओं के शर्ट को उतरवाकर सिर्फ ब्लेजर में ही उन्हें घर भेजा गया था. छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इस मौके पर छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थी. जिसे देखकर प्राचार्य भड़क गई और फिर छात्राओं पर बेहद शर्मनाक करवाई की. अभिभावकों के द्वारा डीसी को शिकायत दिए जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में छात्राओं को जलील करने का मामला, प्रशासन और डालसा की टीम आज पहुंचेगी स्कूल

80 से ज्यादा छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, स्कूल प्रिंसिपल की जलील हरकत के आगे बेबस हुईं लड़कियां

धनबाद स्कूल कांड पर राजनीतिक बयानबाजी, भाजपा का सरकार पर हमला, झामुमो ने दिया ऐसा जवाब!

धनबाद: शहर के एक निजी स्कूल में पेन डे के दौरान शर्ट पर शुभकामनाएं लिखे जाने को लेकर दसवीं कक्षा के करीब 80 छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्मनाक हरकत की थी. छात्राओं के शर्ट उतरवा कर महज ब्लेजर पर ही उन्हें घर भेजा गया था, जिसके बाद छात्राओं के अभिभावकों ने डीसी से शिकायत की थी.

इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी स्कूल जांच के लिए पहुंची. इसके साथ ही डालसा की टीम भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची है. सभी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि जांच चल रही है, कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

मामले की जांच को लेकर जानकारी देते अधिकारी व विधायक (ईटीवी भारत)

सीडब्ल्यूसी जांच कमेटी में शामिल नहीं है. एनसीपीसीआर के तहत सीडब्ल्यूसी जांच के लिए स्कूल पहुंची हैं. डीसी के द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी के आने के बाद हम इस मामले में अपनी स्तर से जांच करेंगे. स्कूल पहुंचकर हमने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की है. प्रारंभिक स्थिति की जानकारी के लिए पहुंचे हैं. प्रशासनिक टीम ने जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे हमने पूछताछ की है. जांच अभी प्रारंभिक प्रकिया में है. चेयरमैन ने माना कि 11 वीं और दसवीं कक्षा के छात्राओं के बीच दरार लाना अच्छाी बात नहीं. पीड़ित बच्चों की सीडब्ल्यूसी काउंसेलिंग करेगी ताकि उनका एग्जाम प्रभावित ना हो.- उत्तम मुखर्जी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन

जांच करने पहुंची टीम (ईटीवी भारत)
जांच में लापरवाही हुई है. आज 11वीं की छात्राओं को भी स्कूल बुला लिया गया है. 11वीं और 10 वीं की छात्राओं को जांच में एक साथ आखिर क्यों बुलाया गया. यह समझ से परे है. जबकि मामला स्कूल प्रबंधन और दसवीं की छात्राओं के बीच का है. 11वीं की छात्राओं को बुलाना उचित नहीं है. अगर उनकी बातों को सुनना था तो अलग से समय उन्हें देना चाहिए था. हम चाहते हैं जल्द से जल्द न्याय मिले.- रागिनी सिंह, विधायक

एसडीओ राजेश कुमार और डी ई ओ निशु कुमारी के नेतृत्व में निजी स्कूल की जांच अब चल रही है. दोपहर करीब 12 बजे टीम स्कूल के अंदर प्रवेश की. स्कूल के अंदर रह रहकर हंगामा भी हुआ. 11वीं कक्षा की कुछ छात्राएं और अभिभावक स्कूल में 10वीं की छात्राओं साथ हुई शर्मनाक कार्रवाई का समर्थन नहीं कर रहे हैं. 11वीं की छात्राएं और उनके अभिभावक स्कूल प्रबंधन के साथ खड़े हैं. जिसे लेकर जांच के दौरान हो हंगामा होता रहा. विधायक रागिनी सिंह ने भी 11वीं की छात्राओं और उनके अभिभावकों को जांच के लिए स्कूल बुलाए जाने पर सवाल खड़ा किया.

ABVP के छात्रों ने किया गेट जाम (ईटीवी भारत)

वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्कूल के मुख्य गेट पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है और गेट को जाम कर दिया है. ABVP के नेता स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. डालसा की टीम जब मुख्य गेट पर पहुंची तो उन्हें पैदल ही स्कूल के अंदर जाना पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता मुख्य गेट को जाम कर धरना पर बैठे हैं.

बता दें कि गुरुवार को एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्राओं के शर्ट को उतरवाकर सिर्फ ब्लेजर में ही उन्हें घर भेजा गया था. छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इस मौके पर छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थी. जिसे देखकर प्राचार्य भड़क गई और फिर छात्राओं पर बेहद शर्मनाक करवाई की. अभिभावकों के द्वारा डीसी को शिकायत दिए जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्कूल में छात्राओं को जलील करने का मामला, प्रशासन और डालसा की टीम आज पहुंचेगी स्कूल

80 से ज्यादा छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार, स्कूल प्रिंसिपल की जलील हरकत के आगे बेबस हुईं लड़कियां

धनबाद स्कूल कांड पर राजनीतिक बयानबाजी, भाजपा का सरकार पर हमला, झामुमो ने दिया ऐसा जवाब!

Last Updated : Jan 13, 2025, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.