Durga Puja 2022: लोहरदगा में दुर्गा पूजा की धूम, देखिए वीडियो - lohardaga news
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा: जिले में हर और दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) की धूम नजर आ रही है. कहीं नृत्य का नजारा है, तो कहीं पर आकर्षक विद्युत सज्जा और कहीं डांडिया-गरबा की धूम (Durga Puja celebration in Lohardaga) नज़र आ रही है. हर ओर माता रानी की भक्ति की धारा बह रही है. श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं. पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना के साथ-साथ उत्सव का माहौल है. चारों ओर भक्ति गीत बज रहे हैं. डांडिया और गरबा ने पूरे माहौल को आकर्षक बना दिया है. ढोल नगाड़ों की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है. शहर के दर्जन भर पूजा पंडालों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों सहित तमाम क्षेत्रों में स्थित लगभग तीन दर्जन पूजा पंडालों में भक्तिमय वातावरण दिखाई दे रहा है. श्रद्धालु लालायित नजर आ रहे हैं. पूजा आयोजनों से हर ओर भक्तिपूर्ण माहौल दिखाई दे रहा है. महिलाएं उत्साहित हैं. युवतियां भी आनंदित नजर आ रही हैं. छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है. ढोल नगाड़ों की आवाज की वजह से चारों ओर एक गूंज सुनाई दे रही है. पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. जिले के आधा दर्जन स्थानों में गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया. अलग-अलग स्थानों में हुए कार्यक्रमों के माध्यम से इस बार नवरात्रि का त्योहार एक अलग ही छटा बिखेर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST