VIDEO: बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सरपरिवार की पूजा अर्चना - Dumka News
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका: राज्यसभा सांसद एवं झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सपरिवार फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की (Deepak Prakash worshiped at Baba Basukinath Dham). मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें विधि विधान के साथ पूजा और आरती करायी. पूजा अर्चना के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वन विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. दीपक प्रकाश ने बताया कि उन्होंने राज्य की जनता की खुशहाली के लिए बाबा बासुकीनाथ की मंगल आरती की. साथ ही उन्होंने बाबा बासुकीनाथ के चरणों में अर्जी लगाई कि झारखंड शोषण मुक्त हो और जल, जंगल, जमीन, और खनिज संपदा को लूटने वाली वर्तमान सरकार से जनता की रक्षा करें. पूजा-अर्चना के बाद वन विभाग के गेस्ट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की, और कार्यकताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भय भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से हटा कर ही झारखंड की जनता को बचा सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST