चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से चाईबासा के मां तारा मंदिर में सोमवार को टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन लेने के लिए लोगों में दिखा उत्साह, कहा- घंटों खड़े रहेंगे लेकिन वैक्सीन लेकर जाएंगे
टीकाकरण कैंप लगाना एक अच्छा प्रयास
एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर से त्रस्त है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई की ओर से टीकाकरण कैंप लगाना एक अच्छा प्रयास है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. इस टीकाकरण कैंप का नाम टीका उत्सव रखा गया. इतनी बड़ी आपदा के वक्त किसी भी कार्यक्रम का नाम उत्सव रखना कई सवाल खड़ा करता है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वो घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अपना निबंधन कराएं और अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाएं.
घुमा-फिरा कर मिला जवाब
भारतीय जनता पार्टी ने भी इसी क्रम में विभिन्न वार्डों में कैंप लगवाया ताकि लोगों को कोरोना का टीका लग सके. इस टीकाकरण कैंप में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया गया. इन सब के बीच जब भारतीय जनता पार्टी के लोगों से यह पूछा गया कि आपदा में उत्सव क्यों तो सबने अपने अपने तरीके से जवाब दिया.