चाईबासा: रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में नए नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी की है. यह पोस्टर रविवार की सुबह चाईबासा में तीन जगहों पर चिपका देखा गया. पोस्टरबाजी के बाद से लोगों में भय का माहौल है.
तीन जगहों पर हुई पोस्टरबाजी
चाईबासा के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय की दीवारों पर नक्सली संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा लातेहार के नाम से पोस्टरबाजी की गई है, जिसमें 5 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार समेत मार दिए जाने की धमकी दी गई है. पोस्टर के नीचे में सुमित मुखी नाम लिखा गया है. पोस्टर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पांच लाख किस व्यक्ति से मांगा गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची ओर दीवारों पर लगे पोस्टर को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक
लोगों में डर का माहौल
पोस्टरबाजी प्रखंड कार्यालय परिसर के चौक समीप स्थित कर्मी, नाजीर क्वार्टर के आगे और आजसू जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो के आवास समीप एक दीवार पर हुई है. तीनों पोस्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मालूम हो की शनिवार की रात चाईबासा के बरकेला में वनरक्षी भवन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उडा दिया था, जिसके बाद से चक्रधरपुर में नक्सली संगठन के नाम से पोस्टर बाजी किये जाने के बाद से लोगों में डर का माहौल है.
मामले में चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के आवासीय परिसर में पोस्टरबाजी हुई है. देखने से लगता है कि इन्हें कहीं से प्रिंट कराया गया है. इसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.