चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पंप रोड पर मंत्री जोबा मांझी के सुरक्षाकर्मियों का वाहन सोमवार को एक बंद दुकान में जा घुसा. हादसा मंत्री के घर के पास ही हुआ. हादसे में दुकान के बाहर खेल रहा एक चार साल का बच्चा घायल हो गया. इस दुर्घटना में बच्चे के सिर में चोट आई है. गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें- ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक तेज रफ्तार में गाड़ी ला रहा था, कभी वह अनियंत्रित हो गई. इसके बाद वह मंत्री के आवास के पास बनी बंद दुकान में जा घुसी. इसमें वहीं खेल रहा बच्चा चपेट में आ गया. हादसे के बाद चालक गाड़ी को निकालकर भागने की कोशिश करने लगा. तब तक लोग आ गए, वहीं घायल बच्चा पड़ोस के घर जाकर इलाज के लिए गुहार लगाने लगा. आसपास के कुछ लोगों ने बच्चे की पहले मरहम पट्टी कराई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंत्री जोबा मांझी से बात की. इस पर मंत्री की दूसरी गाड़ी से बच्चे को इलाज के लिए ले जाया गया. गनीमत रही कि बच्चा गाड़ी के पहियों के नीचे नहीं आया, वर्ना बड़ी अनहोनी हो जाती. घायल बच्चे के माता-पिता मजदूरी कर गुजारा करते हैं.