ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर मझगांव क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे निर्वाचन पदाधिकारी, बूथों का किया निरीक्षण - Assembly elections 2019

विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मझगांव क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे. इसके साथ ही कई क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

बूथों का निरीक्षण करते निर्वाचन पदाधिकारी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 1:44 PM IST

चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण किया गया. इसका निरीक्षण करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महता पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड के पल्स टू उच्च विधालय मझगांव के क्लस्टर बूथ संख्या 225 और मध्य विधालय घोड़ाबंधा के क्लस्टर बुथ संख्या 244, 245 का निरीक्षण किया.


सोलर आधारित जलमीनार का होगा निर्माण
बूथ की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए मझगांव बीडीओ और सीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों में आधारभूत व्यवस्था, क्लस्टर पर भवन पर कराए जाने वाली सुविधा, पेयजल, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया है. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य पार्वती पूरती ने डीसी से कहा कि विद्यालय में लगभग 1100 बच्चें पढ़ते है. जहां सिर्फ एक कुंआ है जिससे पेयजल की काफी समस्या होती है. डीसी ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या समाधान कर दिया जाएगा और सोलर आधारित जलमीनार बनवाया जाएगा.

ये भी देखें- JVM नेता ने जेएनएससी पर लगाया आरोप, कहा- तबादले के बाद भी कर रहें BJP का काम

वहीं, एसपी ने मझगांव थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था का विस्तृत रूप से जायजा लिए. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ आपस में ताल मेल कर विधि व्यवस्था को जल्द ठीक कराने और तैयार चेक नाका पर सख्ती से जांच पड़ताल, उड़नदस्ता टीम ने आर्दश आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी आदि दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, बीडीओ, विरेंद्र किंड़, सीओ अरुण कुमार मुंड़ा, थाना प्रभारी अकिल अहमद सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

चाईबासा: विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण किया गया. इसका निरीक्षण करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महता पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड के पल्स टू उच्च विधालय मझगांव के क्लस्टर बूथ संख्या 225 और मध्य विधालय घोड़ाबंधा के क्लस्टर बुथ संख्या 244, 245 का निरीक्षण किया.


सोलर आधारित जलमीनार का होगा निर्माण
बूथ की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए मझगांव बीडीओ और सीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों में आधारभूत व्यवस्था, क्लस्टर पर भवन पर कराए जाने वाली सुविधा, पेयजल, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया है. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य पार्वती पूरती ने डीसी से कहा कि विद्यालय में लगभग 1100 बच्चें पढ़ते है. जहां सिर्फ एक कुंआ है जिससे पेयजल की काफी समस्या होती है. डीसी ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या समाधान कर दिया जाएगा और सोलर आधारित जलमीनार बनवाया जाएगा.

ये भी देखें- JVM नेता ने जेएनएससी पर लगाया आरोप, कहा- तबादले के बाद भी कर रहें BJP का काम

वहीं, एसपी ने मझगांव थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था का विस्तृत रूप से जायजा लिए. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ आपस में ताल मेल कर विधि व्यवस्था को जल्द ठीक कराने और तैयार चेक नाका पर सख्ती से जांच पड़ताल, उड़नदस्ता टीम ने आर्दश आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी आदि दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, बीडीओ, विरेंद्र किंड़, सीओ अरुण कुमार मुंड़ा, थाना प्रभारी अकिल अहमद सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

Intro:पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महता ने विभिन्न बुतों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजाBody:चाईबासा-मझगांव.. उपयुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने आसन विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई क्लस्टर और बूथों का निरीक्षण किया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड के पल्स टु उच्च विधालय मझगांव के क्लस्टर बूथ संख्या 225 व मध्य विधालय घोड़ाबंधा के क्लस्टर व बुथ संख्या 244,245 का निरीक्षण किया। बूथ की वस्तु स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए मझगांव बीडीओ व सीओ को कहा कि मतदान केंद्रों में आधारभूत व्यवस्था,क्लस्टर पर भवन पर कराए जाने वाली सुविधा, पेयजल,बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया। वही विधालय के प्रार्चाया पार्वती पूरती ने डीसी से कहि की विधालय में लगभग 1100 बच्चे पढ़ते है मात्र एक कुंआ है जिससे पेयजल की काफी समस्या होती है तो डीसी ने कहा कि जल्द ही पानी की इस समस्या समाधान कर दिया जाऐगा और सोलर आधारित जलमीनार बनवाया जाऐगा।
वही एसपी ने मझगांव थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था का विस्तृत रूप से जायजा लेते हुए कहा कि बीडीओ एवं सीओ आपस में ताल मेल कर विधि व्यवस्था को शीघ्र ठीक कराने और तैयार चेक नाका पर सख्ती से जांच पड़ताल,उड़नदस्ता टीम के द्वारा आर्दश आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी आदि दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, बीडीओ ,विरेंद्र किंड़ो, सीओ अरुण कुमार मुंड़ा,थाना प्रभारी अकिल अहमद सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.