सिमडेगा: जिले में रफ्तार ने कहर बरपाया, जिसमें शिकार बना एक परिवार. इस परिवार के दो चिराग बुझ गए. घर में शाम तक जश्न का माहौल था, जो रात होते ही मातम में बदल गया. घटना केरसई थाना क्षेत्र की है.
दो सगे भाइयों की मौतः बता दें कि सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के महुआटोली पथ पर राजाबंध पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक सगे भाई थे. उनका नाम समीर डुंगडुंग और हर्षित डुंगडुंग है. हादसे में मौके पर ही दोनों की जान चली गई.
रफ्तार ने ली जानः प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक क्रिसमस पर्व की खरीदारी कर करीब रात्रि 7:45 बजे अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी पेड़ से जा टकराई. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कार्रवाई में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना रम्मानी पुलिस बल के सथा घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए. वहीं हादसे की खबर पाते ही घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, वार्ड विजय केरकेट्टा, अरविंद यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में अनियंत्रित मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त, तीन ने तोड़ा दम
पलामू में सड़क दुर्घटनाः पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल