सिमडेगा: जिले में मंगलवार को बायपास रोड पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में खलासी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा
मामला जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र का है. जहां से अंबापानी ओडिशा जाने वाली बायपास रोड में एक ट्रेलर खाई में जा गिरने से खलासी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में ड्राइवर का हाथ फैक्चर हुआ और कमर में चोट आई है.
ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल
वहीं दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी को स्थानीय लोगों के सहयोग से ठेठईटांगर अस्पताल ले जाया गया. जहां से ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर खलासी बागवानी पंडित को कमर में और सर में चोटें आई है. ट्रेलर तिलहर बोकारो से मुंबई जा रहा था और ट्रेलर में लोहे की रिंग लगी थी, जोकि खाई में गिरने के बाद पूरी तरह से इधर-उधर बिखर गया. साथ ही ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: शादी का प्रलोभन देकर करता रहा यौन शोषण, पीड़िता ने कराया एफआईआर दर्ज
सड़क खराब होने से दुर्घटना
बीते कई दिनों से सिमडेगा में दुर्घटना की मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है. आए दिन दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं, तो कईयों की मौत हो जा रही है. विशेषकर कोलेबिरा से बांसजोर तक की सड़कें काफी खराब हो चुकी हैं. बारिश के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे का पता नहीं चल पाता है, जिस कारण अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.