ETV Bharat / state

मछली पकड़ने के दौरान डैम में डूबे व्यक्ति का शव तीन दिन बाद बरामद, हादसे में पिता-पुत्र की हुई है मौत - etv news

Man drowned in Kobang Dam. सिमडेगा के कोबांग डैम में डूबे व्यक्ति का तीन दिनों बाद शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मछली पकड़ने के दौरान पिता-पुत्र डैम में डूब गए थे. जिसमें दोनों की मौत हो गई.

Man drowned in Kobang Dam
Man drowned in Kobang Dam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 6:55 AM IST

सिमडेगा: डैम में मछली पकड़ने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव तीन दिनों के बाद बरामद किया गया है. घटना जिले के पांकरटांड़ थाना क्षेत्र की है. जहां के कोबांग डैम से अमित बारला का शव तीन दिनों बाद मिला है. अमित अपने बेटे के साथ सोमवार को मछली पकड़ने डैम गए हुए थे.

मछली पकड़ने के दौरान उनकी नाव पलट गई और दोनों पिता-पुत्र डैम में डूब गए. इस हादसे के बाद दोनों की खोजबीन की गई. जिसमें मंगलवार की सुबह तीन साल के मासूम बेटे का शव बरामद किया गया था. लेकिन अमित का शव नहीं मिल पाया था.

ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर की खोजबीन: घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अमित मछली पकड़ने के लिए अपने बेटे आसियान के साथ नाव से कोबांग डैम गए थे. इसी दौरान अचानक नाव पलट गयी और दोनों डूब गये. डैम में डूबे अमित की खोजबीन के लिए स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन ने काफी प्रयास किया. खोजबीन में स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया, लेकिन गुरुवार सुबह तक अमित का कुछ पता नहीं चल सका. लापता अमित की पत्नी लेता बारला लगातार अपने पति को ढूंढने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही थी.

प्रशासन ने शुक्रवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की तैयारी की थी. इस बीच गुरुवार की शाम अमित का शव मिल गया, जिसे डैम से बाहर निकालने में लोग सफल रहे. सूचना मिलते ही पाकरटांड़ थाना पुलिस डैम पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सिमडेगा: डैम में मछली पकड़ने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव तीन दिनों के बाद बरामद किया गया है. घटना जिले के पांकरटांड़ थाना क्षेत्र की है. जहां के कोबांग डैम से अमित बारला का शव तीन दिनों बाद मिला है. अमित अपने बेटे के साथ सोमवार को मछली पकड़ने डैम गए हुए थे.

मछली पकड़ने के दौरान उनकी नाव पलट गई और दोनों पिता-पुत्र डैम में डूब गए. इस हादसे के बाद दोनों की खोजबीन की गई. जिसमें मंगलवार की सुबह तीन साल के मासूम बेटे का शव बरामद किया गया था. लेकिन अमित का शव नहीं मिल पाया था.

ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर की खोजबीन: घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अमित मछली पकड़ने के लिए अपने बेटे आसियान के साथ नाव से कोबांग डैम गए थे. इसी दौरान अचानक नाव पलट गयी और दोनों डूब गये. डैम में डूबे अमित की खोजबीन के लिए स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन ने काफी प्रयास किया. खोजबीन में स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया, लेकिन गुरुवार सुबह तक अमित का कुछ पता नहीं चल सका. लापता अमित की पत्नी लेता बारला लगातार अपने पति को ढूंढने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही थी.

प्रशासन ने शुक्रवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की तैयारी की थी. इस बीच गुरुवार की शाम अमित का शव मिल गया, जिसे डैम से बाहर निकालने में लोग सफल रहे. सूचना मिलते ही पाकरटांड़ थाना पुलिस डैम पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में डूबने से 5 साल के उज्जवल और 10 साल के सत्यम की मौत, सगे भाइयों की मौत इलाके में पसरा मातम

यह भी पढ़ें: सरायकेला में नदी में डूबकर युवक की मौत, छठ घाट की सफाई के बाद स्नान करने उतरा था लड़का

यह भी पढ़ें: Latehar News: नशे की हालत में दोस्त के साथ निकला था घूमने, संदिग्ध हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.