सिमडेगा: जिले के पाकरटांड प्रखंड में घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ कीकू महतो की ओर से आदेशों के अनुपालन को लिए पंचायतों का भ्रमण कर सघन रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-सिमडेगा में कोविड डेडिकेटेड एंबुलेंस की होगी व्यवस्था, डीसी ने दिए आदेश
आवश्यक कामों के लिए हीं निकले घर से बाहर
भ्रमण के दौरान बीडीओ ने सड़क पर बिना मास्क के देखकर लोगों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही कहा कि सरकार की ओर से कोविड-19 के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण राज्य में आंशिक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान बिना किसी कारण के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले. उन्होने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बार का कोरोना संक्रमण पहले से खतरनाक और नुकसानदेह है. इसलिए आवश्यक कामों से ही घर से बाहर निकले.
बीडीओ ने लोगों मास्क पहनने की अपील
बीडीओ ने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें. जिससे की कोरोना से बचाव और रोकथाम की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को मदद मिल सके. बीडीओ ने सभी लोगों से सजग और जागरूक रहने की अपील की.