ETV Bharat / state

मस्जिद में घुसकर युवक ने इमाम पर किया हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - IMAM ATTACKED ON KNIFE IN DHANBAD

धनबाद में एक इमाम पर युवक ने चाकू से हमला किया. हमले में इमाम जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लियाहै.

IMAM ATTACKED ON KNIFE IN DHANBAD
हमले में जख्मी हुए मस्जिद के इमाम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 4:35 PM IST

धनबाद: जिले में नमाज अदा करने के बाद एक युवक ने इमाम के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में इमाम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में इमाम की उंगली कट गई है. थोड़ी देर के लिए मस्जिद में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.


यह घटना भूली ओपी क्षेत्र की है. बाईपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद के इमाम जहांगीर नोमानी पर एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. उन्होंने ने बताया कि असर की नमाज के बाद वह कुर्सी पर बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. गर्दन पर युवक ने चाकू से वार किया था. उन्होंने अपने हाथ से बचाव किया, जिसमें दाहिने हाथ की उंगली कट गई है.

हमले को लेकर जानकारी देते हुए (ईटीवी भारत)


घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. आरोपी युवक को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद गुलरेज है. लोगों ने युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर डाली है. सूचना मिलने के बाद भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.


वहीं भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि हमला करने वाले मोहम्मद गुलरेज को स्थानीय लोगों ने पुलिस को पकड़कर सौंपा है. इमाम की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक ने हमला क्यों किया, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इमाम खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा पुलिस पर जानलेवा हमला, एएसआई घायल, मामले में दो गिरफ्तार

ईटीवी भारत के पत्रकार पर जानलेवा हमला के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज, नगर निगम के खिलाफ प्रेस क्लब ने खोला मोर्चा

पिता की नौकरी खातिर भाइयों के बीच जंग, बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला - Fight between brothers

धनबाद: जिले में नमाज अदा करने के बाद एक युवक ने इमाम के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में इमाम ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में इमाम की उंगली कट गई है. थोड़ी देर के लिए मस्जिद में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.


यह घटना भूली ओपी क्षेत्र की है. बाईपास रोड स्थित फैजाने मदीना मस्जिद के इमाम जहांगीर नोमानी पर एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. उन्होंने ने बताया कि असर की नमाज के बाद वह कुर्सी पर बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान एक युवक के द्वारा चाकू से हमला किया गया है. गर्दन पर युवक ने चाकू से वार किया था. उन्होंने अपने हाथ से बचाव किया, जिसमें दाहिने हाथ की उंगली कट गई है.

हमले को लेकर जानकारी देते हुए (ईटीवी भारत)


घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. आरोपी युवक को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद गुलरेज है. लोगों ने युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर डाली है. सूचना मिलने के बाद भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.


वहीं भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि हमला करने वाले मोहम्मद गुलरेज को स्थानीय लोगों ने पुलिस को पकड़कर सौंपा है. इमाम की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक ने हमला क्यों किया, इसकी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इमाम खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा पुलिस पर जानलेवा हमला, एएसआई घायल, मामले में दो गिरफ्तार

ईटीवी भारत के पत्रकार पर जानलेवा हमला के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज, नगर निगम के खिलाफ प्रेस क्लब ने खोला मोर्चा

पिता की नौकरी खातिर भाइयों के बीच जंग, बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला - Fight between brothers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.