ETV Bharat / state

सिमडेगा: प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान, लोगों से वसूला जुर्माना - सिमडेगा मं प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान

सिमडेगा के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और एनएच 143 के पास जिला प्रशासन ने मास्क जांच को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सवारी ऑटो में बिना सामाजिक दूरी के सफर कर रहे लोगों को जुर्माना को लेकर हिदायत दी.

Administration mask checking campaign in simdega
Administration mask checking campaign in simdega
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:34 PM IST

सिमडेगा: जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और एनएच 143 के पास जिला प्रशासन की ओर से मास्क और सामाजिक दूरी अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहन और सवारी ऑटो में बिना मास्क के आवागमन कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही सवारी टेंपो में बिना सामाजिक दूरी के सफर कर रहे लोगों से भी जुर्माना लेकर हिदायत दी गई. जांच अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

दंडाधिकारी ने लगाई फटकार

बिना मास्क के सफर करने वाले लोगों को देखकर दंडाधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा ही उनका बचाव है. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लापरवाही न बरतें. साथ ही सवारी ऑटो के चालक को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना मास्क और सामाजिक दूरी के सवारी को इस प्रकार बैठाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. एक छोटी सी भूल के कारण ऑटो में सवारी कर रहे सभी व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

ऑटो चालक को दी चेतावनी

उन्होंने ऑटो चालक को चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी. साथ ही ऑटो चालक और सवारियों से पांच ₹500 जुर्माना वसूला. इधर उपायुक्त ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती, सभी लोगों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

सिमडेगा: जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और एनएच 143 के पास जिला प्रशासन की ओर से मास्क और सामाजिक दूरी अनुपालन को लेकर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहन और सवारी ऑटो में बिना मास्क के आवागमन कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही सवारी टेंपो में बिना सामाजिक दूरी के सफर कर रहे लोगों से भी जुर्माना लेकर हिदायत दी गई. जांच अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

दंडाधिकारी ने लगाई फटकार

बिना मास्क के सफर करने वाले लोगों को देखकर दंडाधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा ही उनका बचाव है. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लापरवाही न बरतें. साथ ही सवारी ऑटो के चालक को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना मास्क और सामाजिक दूरी के सवारी को इस प्रकार बैठाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. एक छोटी सी भूल के कारण ऑटो में सवारी कर रहे सभी व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

ऑटो चालक को दी चेतावनी

उन्होंने ऑटो चालक को चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी. साथ ही ऑटो चालक और सवारियों से पांच ₹500 जुर्माना वसूला. इधर उपायुक्त ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती, सभी लोगों को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.