सरायकेला: दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से बसे फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाएगा. जिसके लिए दुकानदारों को चिंहित कर वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में कमेटी ने तय किया कि दुकानदारों को जिले के 3 श्रेणी में बांटकर स्थापित किया जाएगा. जिससे हजारों फुटपाथी दुकानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
3 श्रेणी में बांटे जाएंगे फुटपाथ दुकानदार
पूरे जिले को 3 श्रेणी में बांटकर फुटपाथ दुकानदारों को स्थापित किया जाएगा. जिसमें सबसे पहले नो वेंडिंग जोन का चयन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल कॉलेज सरकारी दफ्तर हैं. जिनके आस-पास फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेंगी. वहीं, दूसरी श्रेणी में रिस्ट्रिक्टेड वेंडिंग जोन है जहां अलग-अलग शिफ्ट में फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानों को लगा सकेंगे. जबकि तीसरी श्रेणी के तहत वेंडिंग जोन का निर्माण कर दुकानदारों को बसाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मैं हूं कांग्रेस ऑफिस रोड, मेरी स्थिति और परिस्थिति राजनीति की शिकार है!
सड़क किनारे बसे दुकानों को वेंडिंग जोन में किया जाएगा शिफ्ट
टाउन वेंडिंग जोन योजना के तहत प्रमुख चौक-चौराहों के किनारे स्थापित दुकानों को शिफ्ट कर वेंडिंग जोन में लाया जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और बार-बार सड़क किनारे से हटाए जाने जैसी समस्या से भी दुकानदारों को निजात मिल सके. वहीं, सरकार और स्थानीय प्रशासन विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन फुटपाथ के दुकानदारों को देगी ताकि उनका पुनर्वास हो सके.