रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा जातीय जनगणना को लेकर लगातार दिए जा रहे बयान पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा है. चुनावी दौरे के क्रम में रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जाति जनगणना और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर तीखी टिप्पणी की है. भाजपा नेता गौरव वल्लभ और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि राहुल गांधी देश को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं जो कभी भी पूरा नहीं होगा.
बीजेपी मीडिया सेंटर में गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी खुद अपनी जाति बताएं तब लोगों से पूछें कि आप किस जाति से हैं. जाति जनगणना की शुरुआत राहुल गांधी की जाति से ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कई उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि किसी तरह से राजनीतिक उल्लू सीधा करो क्योंकि उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है.
गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे जहां जाते हैं उनके दो ही काम रहते हैं, देश को जाति में विभाजित करो या देश को धर्म में विभाजित करो. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मेरा तो केवल एक ही सवाल है कि राहुल गांधी आपकी क्या जाति है हम तो विकास की बात करते हैं. आप अपनी जाति बताइए, अपना धर्म बताइए.
गौरव वल्लभ ने कहा कि जो कांग्रेस दलितों की बात उठाती है उसने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनने के बाद कोई कर्टसी कॉल तक नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया और जो शब्द बोले हैं वह मैं बोलना नहीं चाहता.
झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार- संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 5 सालों के अंदर राज्य की जनता इस सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है. यह सरकार आदिवासी दलित एवं युवा विरोधी है जिसका बदला इस चुनाव में जनता ले रही है और राज्य में मोदी जी की गारंटी के आधार पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाने का मन बनाया है.
ये भी पढ़ें-
जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा
जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा
सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!