रांची: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए. मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार सीधा हमला बोला है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का समय समाप्त होने से पहले हुई मीडिया संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर संविधान की रक्षा करने वाली इंडिया गठबंधन है तो दूसरी ओर वो शक्तियां हैं जो अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम एक हैं तो सेफ हैं लेकिन मेरा मानना है कि शायद उनका मानना है कि मोदी, शाह और अडानी एक हैं तब तक सेफ है.
'मोदी झूठ बोलते हैं, हम आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं कि हम आरक्षण विरोधी हैं जबकि सच्चाई यह है कि हम आरक्षण की सीमा को 50% की सीमा से बढ़ाना चाहते हैं. लोकसभा में भी हमने जातीय जनगणना की बात की थी, हम यह पता लगाना चाहते हैं कि देश में ओबीसी, एससी, एसटी कितने हैं, उनकी भागीदारी कितनी है. हम रिजर्वेशन के 50% के बैरियर को तोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा पीएम झूठ बोलते हैं, हम आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का धन तीन चार उद्योगपतियों में बांटते हैं और हम गरीबों की सरकार चलाना चाहते हैं.
यूपीए काल में जातीय जनगणना ना करा पाना हमारी गलती- राहुल गांधी
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 2011 में यूपीए शासन के दौरान जाति जनगणना ना करा पाना उनकी सरकार की गलती थी. झारखंड में सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमारी सोच साफ है. 50% ओबीसी, 15% एससी, 08% आदिवासी जिसे बीजेपी वनवासी कहती है, उनके पास पावर नहीं है. 25 व्यवसायियों का 16 लाख करोड़ माफ किया जाता है. कास्ट सेंसस से देश के सर्वांगीण विकास के लिए डेटा मिलेगा. तेलंगाना और कर्नाटक में हमारी सरकार है, वहां पर हम जनता साथ डिस्कशन कर उनकी सलाह लेकर जातीय गणना करवाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी की आबादी और उसकी भागीदारी को कोई जानता नहीं है. मीडिया के सबसे बड़े संस्थानों में पत्रकारों, एंकर में आदिवासी, दलित, ओबीसी नहीं मिलेंगे, इसका हल मैं निकालना चाहता हूं. संसद में हमने जातीय जनगणना कराने की बात पीएम के सामने कहा. हमने कहा कि हम पता लगाएंगे कि 73% की सत्ता में भागीदारी कितनी है इसका पता हम जरूर लगाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना एक क्रांतिकारी कदम होगा, इससे हमें डेटा मिलेगा जो सोना से भी कीमती होगा. जीएसटी की राशि कहां जा रही है इसका भी पता चलेगा. ओबीसी, एससी, एसटी के विकास के रास्ते इसलिए बंद हैं क्योंकि आपके पैसे को उद्योगपतियों में बांटा जा रहा है. जातीय जनगणना के बाद देश में नए तरीके का विकास दिखेगा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी का विकास सिस्टम फेल और बिना काम का है.
एक हैं तो सेफ हैं राहुल का बीजेपी पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने कहा कि हम उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनको भी तय नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि डरा-धमकाकर मुंबई एयरपोर्ट को अडानी को दिया गया. धारावी की एक लाख करोड़ की जमीन का टेंडर टेंडर अपारदर्शी तरीके से हुआ. यह सब प्रक्रिया के साथ नहीं हुआ है.
हम प्रक्रिया के तहत होने वाले कार्यों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन चोरी कर, नियम के खिलाफ, धमकी, सीबीआई का डर दिखा कर अडानी या उद्योगपति को मदद देना गलत है, जिसका हम विरोध करते हैं. महाराष्ट्र की सरकार गिराने में अडानी का क्या काम? यह पीएम मोदी और भाजपा को बताना चाहिए.
राहुल गांधी ने राज्यवासियों को फिर गिनाई इंडिया ब्लॉक की सात गारंटी
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन सात गारंटियों का भी जिक्र किया जिसका वादा इंडिया ब्लॉक ने राज्य के मतदाताओं से किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम सरकार बनने पर हर गरीब महिला को 2500₹ हर महीने देंगे. फूड सिक्योरिटी के तहत गरीबों को 07 किलो प्रति माह प्रति व्यक्ति अनाज देने. गरीबों को 450₹ में गैस सिलेंडर देने, राजस्थान की तर्ज पर 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा जिसके तहत गंभीर बिमारियों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर धान का एमएसपी 3200 प्रति क्विंटल करने, बेरोजगार युवाओं को अगले पांच वर्ष में 10 लाख नौकरी या रोजगार देने और 500 एकड़ के इंडस्ट्रियल पार्क बनाने जैसी गारंटी को दोहराया.
हमारी गारंटी "फ्री" की योजना नहीं बल्कि न्याय की है योजना- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जब अडानी को पैसे दिए जाते हैं तो कोई नहीं बोलता कि फ्री की योजना है. जब हम जरूरतमंदों को पैसा देते हैं तो उसे फ्री की योजना क्यों कहा जाता. झारखंड में बनने वाली हमारी सरकार अपने बजट से अपनी गारंटी पूरी करेंगे. हम केंद्र पर दवाब डालेंगे कि झारखंड को उसका बकाया मिले.
संविधान बचाने की यह लड़ाई है- राहुल गांधी
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा और संविधान बचाने की लड़ाई है. हम संविधान को खत्म नहीं होने देंगे, 01 लाख 36 हजार करोड़ केंद्र झारखंड को नहीं दे रहा, जो राज्य की जनता का पैसा है. मीडिया के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अगर अडानी,अमित शाह और मोदी एक रहेंगे तो वह सेफ रहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक व्यक्ति को देश का सभी एयरपोर्ट दे दिया जाए.
बीजेपी की सोच आदिवासी विरोधी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में नोटबंदी और जीएसटी लागू की. यह छोटे व्यापारियों को मारने का हथियार है. यह इसलिए ताकि इसका लाभ अडानी-अंबानी को मिले और वह चीन का माल भारत में बेंच सके. 16 लाख करोड़ व्यवसायियों का माफ हुआ है.
पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा यह पूरे देश को पता है लेकिन पीएम आज तक मणिपुर नहीं गए. मैंने अपनी आंखों से सब कुछ देखा है. गृहमंत्री को अपना काम करना चाहिए लेकिन वह अपना काम नहीं कर रहे हैं. मणिपुर में हिंसा बंद होनी चाहिए. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान मेरा संदेश है, इस आग को सिर्फ कांग्रेस पार्टी की मिटा सकती है.
राहुल गांधी ने पीसी के बाद गुलाम अहमद मीर, पवन खेड़ा, केशव महतो कमलेश, रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय की उपस्थिति में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए INDIA ब्लॉक की सात गारंटी से जुड़े सामग्री का लोकार्पण भी किया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: पीएम मोदी अपने उद्योगपति मित्रों का लोन माफ करते हैं पर किसानों का नहीं- राहुल गांधी
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएगी कांग्रेस सरकार
इसे भी पढ़ें- 'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी