ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: हम अपने काम की बदौलत फिर से जनता का आशीर्वाद लेकर सरकार बनाएंगेः हेमंत सोरेन - JHARKHAND ELECTION 2024

हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए सरकार बनाना चाहती है, लेकिन हम अपने काम की बदौलत फिर से जीतेंगे.

JHARKHAND ELECTION 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 7:57 PM IST

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को शिकारीपाड़ा के कॉलेज मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ उनके पुत्र आलोक कुमार सोरेन जो प्रत्याशी हैं वे भी मंच पर मौजूद थे.

गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए भाजपा, डबल इंजन की सरकार बनाना चाहती है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर धर्म -जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में यह पहला मौका है जब हमलोगों ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखा. अभी भाजपा वालों की स्थिति बिन पानी के मछली के समान हो गई है. वह येन केन प्रकारेण इस राज्य में गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए डबल इंजन की सरकार बनना चाहती है, पर हमने इस राज्य के सभी वर्गों के लिए काम किया है, चाहे वह महिला हो या किसान हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग. सभी के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका सबको लाभ हो रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि यह आप सब जानते हैं कि आज झारखंड में लोग कितने गरीब हैं. महिलाएं अपनी किसी भी जरूरत के लिए एक-एक रुपए के लिए तरसती हैं. बच्चों की फीस भरना उनके लिए मुश्किल होता है. आज महिलाओं के लिए जो हमने मंईयां सम्मान योजना शुरू की है उसका लाभ उनको मिल रहा है. अभी एक - एक हजार रुपये खाते में गया है और आने वाले दिनों में यह राशि ढाई हजार रुपए हो जाएगी.

हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे प्रत्येक महिला को सम्मान और आर्थिक शक्ति मिली. हमारी योजना साल में काम से कम एक लाख रुपये प्रति महिला को देने की है. वहीं बुजुर्गों को पेंशन के रूप में लाठी दी गई. किसानों के कृषि ऋण माफ किए गए तथा सबसे बड़ी बात यह है कि यहां की गरीब जनता के लिए बिजली बिल माफी योजना लाई गई, जिसमें एक लाख, डेढ़ लाख, दो लाख रुपए के बिजली बिल माफ हुए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि आप फिर से महागठबंधन की सरकार बनाएं और आने वाले 05 वर्षों में यहां के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित सभी को हम इतना मजबूत कर देंगे कि फिर से इस राज्य में दूसरे दल की सरकार बनना भी मुश्किल हो जाएगा.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है, पर आप उनके मंसूबे को समझें और उन्हें सत्ता से दूर रखें. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि वह धर्म और जाति के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को खतरा है, इसलिए इस पर ध्यान देना है और बच के रहना है.

आखिर क्यों समय से पहले कराए जा रहे हैं चुनावः

हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का एक - डेढ़ माह बचा हुआ था और हम आपके हित में लगातार कई फैसले ले रहे थे, नई योजनाएं धरातल पर उतार रहे थे पर इन सबको रोकने के लिए समय से पहले इस राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई. उन्होंने पूछा कि इस तरह का फैसला भाजपा की सरकार के समय क्यों नहीं लिया गया था?

सांसद नलिन सोरेन ने अपने पुत्र के लिए मांगा वोट

वहीं इस अवसर पर दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार ने जनता के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं लाई हैं उसका लाभ करोड़ों लोगों को मिला है. आपने मुझे इस क्षेत्र में 35 वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया अब मेरा पुत्र आलोक सोरेन मैदान में है तो आप उन्हें अपना आशीर्वाद दें और विधायक बनाएं.

ये भी पढ़ें-

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- वे बांटने-काटने में जुटे हैं, हमें जोड़ना आता है

बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को शिकारीपाड़ा के कॉलेज मैदान में झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ उनके पुत्र आलोक कुमार सोरेन जो प्रत्याशी हैं वे भी मंच पर मौजूद थे.

गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए भाजपा, डबल इंजन की सरकार बनाना चाहती है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर धर्म -जाति के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में यह पहला मौका है जब हमलोगों ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखा. अभी भाजपा वालों की स्थिति बिन पानी के मछली के समान हो गई है. वह येन केन प्रकारेण इस राज्य में गुजरातियों और पूंजीपतियों के लिए डबल इंजन की सरकार बनना चाहती है, पर हमने इस राज्य के सभी वर्गों के लिए काम किया है, चाहे वह महिला हो या किसान हो, युवा हो या फिर बुजुर्ग. सभी के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई गई हैं. जिसका सबको लाभ हो रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि यह आप सब जानते हैं कि आज झारखंड में लोग कितने गरीब हैं. महिलाएं अपनी किसी भी जरूरत के लिए एक-एक रुपए के लिए तरसती हैं. बच्चों की फीस भरना उनके लिए मुश्किल होता है. आज महिलाओं के लिए जो हमने मंईयां सम्मान योजना शुरू की है उसका लाभ उनको मिल रहा है. अभी एक - एक हजार रुपये खाते में गया है और आने वाले दिनों में यह राशि ढाई हजार रुपए हो जाएगी.

हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे प्रत्येक महिला को सम्मान और आर्थिक शक्ति मिली. हमारी योजना साल में काम से कम एक लाख रुपये प्रति महिला को देने की है. वहीं बुजुर्गों को पेंशन के रूप में लाठी दी गई. किसानों के कृषि ऋण माफ किए गए तथा सबसे बड़ी बात यह है कि यहां की गरीब जनता के लिए बिजली बिल माफी योजना लाई गई, जिसमें एक लाख, डेढ़ लाख, दो लाख रुपए के बिजली बिल माफ हुए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि आप फिर से महागठबंधन की सरकार बनाएं और आने वाले 05 वर्षों में यहां के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित सभी को हम इतना मजबूत कर देंगे कि फिर से इस राज्य में दूसरे दल की सरकार बनना भी मुश्किल हो जाएगा.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है, पर आप उनके मंसूबे को समझें और उन्हें सत्ता से दूर रखें. हेमंत सोरेन ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि वह धर्म और जाति के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को खतरा है, इसलिए इस पर ध्यान देना है और बच के रहना है.

आखिर क्यों समय से पहले कराए जा रहे हैं चुनावः

हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का एक - डेढ़ माह बचा हुआ था और हम आपके हित में लगातार कई फैसले ले रहे थे, नई योजनाएं धरातल पर उतार रहे थे पर इन सबको रोकने के लिए समय से पहले इस राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई. उन्होंने पूछा कि इस तरह का फैसला भाजपा की सरकार के समय क्यों नहीं लिया गया था?

सांसद नलिन सोरेन ने अपने पुत्र के लिए मांगा वोट

वहीं इस अवसर पर दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार ने जनता के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं लाई हैं उसका लाभ करोड़ों लोगों को मिला है. आपने मुझे इस क्षेत्र में 35 वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया अब मेरा पुत्र आलोक सोरेन मैदान में है तो आप उन्हें अपना आशीर्वाद दें और विधायक बनाएं.

ये भी पढ़ें-

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- वे बांटने-काटने में जुटे हैं, हमें जोड़ना आता है

बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.