सरायकेला: जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु पंचायत भवन परिसर में रविवार को 'सरकार आपके द्वार' सह जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.
जनता दरबार कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के प्रभारी डीसी संजय कुमार सहित जिला और प्रखंड स्तर के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के समक्ष मौजूद आम जनता ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान लोगों ने पेंशन, राशन कार्ड, पानी, सड़क और स्कूलो में शिक्षकों की कमी, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होने की समस्या से प्रभारी डीसी को अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान जेएमएम नेता मोहम्मद मूर्तेज अंसारी ने विस्थापित गांव ईचागढ़ में डैम के अंदर ग्रामीण विभाग विशेष प्रमंडल की ओर से तालाब निर्माण किए जाने का मामला उठाया. विभाग और उनके ठेकेदारों की मिलीभगत से बार-बार प्रकल्लन राशि बढ़ाये जाने का मामला उठाया. वहीं, उन्होंने प्रकल्लन घोटाला किए जाने का आरोप भी लगाया. इस मामले पर प्रभारी डीसी संजय कुमार ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना स्थल पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया. इधर कई लोगों ने मिलन चौक सितु में टीओपी बनाने की मांग की और पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की.
और पढ़ें- 'डिजिटल डकैत' की नई चाल, हॉस्पिटल का फोन नंबर हैक कर लगा रहे लोगों को चूना
इस कार्यक्रम में ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दूबराजपुर गांव की एक महिला ने बैंक की ओर से ट्रैक्टर का बिना लोन दिए ही अपने पति को झूठे केस में फंसाये जाने के मामला को उठाया और प्रभारी डीसी के सामने ही रोने लगी. इस पर प्रभारी डीसी ने एलडीएम से जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को बैंक ऋण और दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. वहीं, कार्यक्रम में कई विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे. कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डीसी ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया है.