सरायकेला: सरायकेला में लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती जारी है, बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 4 दुकानों को सील कर दिया है, सभी दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है.
कपाली बाजार में कार्रवाई
बुधवार को कपाली बाजार में प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक लेडीज पार्लर, एक सैलून, एक जूता-चप्पल की दुकान और एक कपड़े की दुकान को सील कर दिया. इसके अलावा फुटपाथ में बेचे जा रहे जूते-चप्पलों को भी जब्त कर लिया गया. चेकिंग अभियान के दौरान बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को उठक बैठक कराया गया, प्रशासन की सख्ती के बाद बाजार में कई दुकानों को बंद कर दिया गया. मजिस्ट्रेट ए मरांडी के अनुसार जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.