सरायकेला: जिले में बढ़ते हादसों को देखते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जगह-जगह सड़क पर गाड़ियों को रोका जा रहा है और चालकों का ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की जा रही है.
सरायकेला थाना पुलिस ने बुधवार को ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दो लोगों का चालान काटा. आरक्षी अधीक्षक सरायकेला के निर्देश पर कांड्रा थाना, सरायकेला थाना, खरसावां, राजनगर, कुचाई थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया. प्रभारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, टाटा-सरायकेला और कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढे़ं:- मिलावट पर नकेलः लड्डू में मिला प्रतिबंधित मिलावटी रंग, संचालक के खिलाफ दर्ज होगा मामला
एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और अपराध पर नियंत्रण के लिए आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर इस तरह लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा, इसमें विशेष रूप से वाहन चालकों की तलाशी और ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त ड्राइविंग लाइसेंस को जिला परिवहन कार्यालय में निलंबन के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कोविड-19 वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों से मास्क पहनकर निकलने की भी अपील की है.