सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम के इमली चौक पर स्वनिधि योजना के तहत बने दुकानों के किराया जमा करने पर नगर निगम की ओर से लगाये गये रोक मामले में स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन ने हस्तक्षेप किया है. इस मामले में मंत्री ने अपर नगर आयुक्त से दुकानदारों का किराया जमा लेने को कहा है, जबकि नगर निगम किराया बढ़ाने और मूल दुकानदारों के सत्यापन को लेकर तत्काल किराया जमा नहीं ले रहा है. इससे इन दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में शुरू हुआ नक्सलियों में पोस्टर वार, प्रतिद्वंद्वी संगठनों को बता रहे गुंडा गिरोह
इन दुकानदारों ने मंत्री से दुकान का किराया जमा कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. मंत्री ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गड्ढा किये गये सड़कों की अविलंब मरम्मत का भी निर्देश दिया है.
दुकानदारों ने बेच दी दुकान
आदित्यपुर नगर निगम ने बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से इन दुकानों का निर्माण कराया था. महज 384 रूपये प्रतिमाह पर दुकान किराये पर दी गई थी, लेकिन आवंटन प्राप्त करने वाले दुकानदारों ने इन दुकानों को ही बेच दिया. वहीं, कई दुकानदार दुकान को किराए पर देकर मोटी रकम वसूल रहे हैं. बेरोजगारों के लिए बनी इन किराये की दुकानों पर शराब दुकान तक खुल गईं, जिससे प्रतिमाह 60 हजार रूपये किराया वसूला जा रहा है.
सामूहिक बैठक करेंगे मंत्री
परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्णरेखा ईचा-गालूडीह कांप्लेक्स के मुख्य अभियंता के साथ बैठक की. इस दौरान परियोजना के संबंध में जानकारी ली. वहीं, मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बहुत जल्द जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे.