सरायकेला: बेटे से विवाद के बाद मां ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. मामला जिला के हथियाडीह गांव का है. जहां बेटे से बहस के बाद शकुंतला बेसरा नामक महिला ने ऐसा कदम उठाया है.
इसे भी पढे़ं: दुमका: शिकारीपाड़ा में मिले दर्जनों मृत पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सतर्क हुआ विभाग
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए महिला के छोटे बेटे संतोष बेसरा ने बताया कि उसके बड़े भाई का मां से झगड़ा हो गया और गुस्से में मां ने यह कदम उठाई. इस घटना के बाद से बड़ा बेटा फरार है.