ETV Bharat / state

CM Visited Seraikela Kharsawan: सीएम के कार्यक्रम को लेकर चुस्स-दुरुस्त दिखी व्यवस्था, आदित्यपुर-कांड्रा सड़क फिर हुई रोशनी से जगमग - झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरायकेला खरसावां कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ विभागीय पदाधिकारी भी अलर्ट थे. सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी. यहां तक की आदित्यपुर-कांड्रा सड़क जो दो माह से अंधेरे में डूबी थी, उसे भी रोशनी से जगमग कर दिया गया था. इसलिए यहां के वाशिंदे कह रहे हैं कि काश सीएम साहब दो माह पहले आ जाते.

Adityapur Kandra Road Illuminated With Lights
Adityapur Kandra Road Illuminated With Lights
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:00 PM IST

सरायकेला: जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली आदित्यपुर-कांड्रा सड़क जो बीते दो माह से अंधेरे में डूबी थी, 29 जनवरी की शाम अचानक रोशनी से जगमग हो गई. कारण बताया जाता है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला सरायकेला होते हुए गम्हरिया और गम्हरिया से जमशेदपुर पहुंचा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग द्वारा पूरी सड़क को रोशनी से जगमग कर दिया गया था.

ये भी पढे़ं-CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन

पिछले दो माह से अंधेरे में डूबी थी सड़कः वहीं पिछले दो माह से सड़क पर घोर अंधेरा रहने के चलते कई सड़क दुर्घटनाएं और मौत भी हुईं हैं. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर उपायुक्त के हस्तक्षेप से सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल पर दबाव डाला गया. जिसके बाद कंपनी की ओर से मुंबई स्थित मुख्यालय से फंड भेजे जाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद विभाग ने कनेक्शन जोड़ दिया है.

जेआरडीसीएल का बिजली विभाग पर 49 करोड़ बकायाः सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल का बिजली विभाग पर 49 करोड़ बकाया होने के कारण विभाग द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से लेकर आरआईटी मोड़ और गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से बीको मोड़ तक मुख्य मार्ग और गम्हरिया बाजार से लेकर उषा मोड़ तक बिजली काट दी गई थी.

सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों का बिजली कनेक्शन जोड़ा गयाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के सरायकेला कार्यक्रम से पूर्व 29 जनवरी की शाम से सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों का बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया गया. जिससे अब सड़क फिर से जगमग हो गई है.

जनकल्याण मोर्चा ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिकाः दो महीने से आदित्यपुर -कांड्रा सड़क पर अंधेरा होने के कारण सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने तत्परता से लगातार इस मुद्दे को उठाया था. अंततः उन्होंने बीते सप्ताह हाईकोर्ट में सड़क निर्माता कंपनी के विरुद्ध जनहित याचिका दायर की थी.

सरायकेला: जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली आदित्यपुर-कांड्रा सड़क जो बीते दो माह से अंधेरे में डूबी थी, 29 जनवरी की शाम अचानक रोशनी से जगमग हो गई. कारण बताया जाता है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला सरायकेला होते हुए गम्हरिया और गम्हरिया से जमशेदपुर पहुंचा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग द्वारा पूरी सड़क को रोशनी से जगमग कर दिया गया था.

ये भी पढे़ं-CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन

पिछले दो माह से अंधेरे में डूबी थी सड़कः वहीं पिछले दो माह से सड़क पर घोर अंधेरा रहने के चलते कई सड़क दुर्घटनाएं और मौत भी हुईं हैं. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर उपायुक्त के हस्तक्षेप से सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल पर दबाव डाला गया. जिसके बाद कंपनी की ओर से मुंबई स्थित मुख्यालय से फंड भेजे जाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद विभाग ने कनेक्शन जोड़ दिया है.

जेआरडीसीएल का बिजली विभाग पर 49 करोड़ बकायाः सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल का बिजली विभाग पर 49 करोड़ बकाया होने के कारण विभाग द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से लेकर आरआईटी मोड़ और गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से बीको मोड़ तक मुख्य मार्ग और गम्हरिया बाजार से लेकर उषा मोड़ तक बिजली काट दी गई थी.

सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों का बिजली कनेक्शन जोड़ा गयाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के सरायकेला कार्यक्रम से पूर्व 29 जनवरी की शाम से सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों का बिजली कनेक्शन को जोड़ दिया गया. जिससे अब सड़क फिर से जगमग हो गई है.

जनकल्याण मोर्चा ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिकाः दो महीने से आदित्यपुर -कांड्रा सड़क पर अंधेरा होने के कारण सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने तत्परता से लगातार इस मुद्दे को उठाया था. अंततः उन्होंने बीते सप्ताह हाईकोर्ट में सड़क निर्माता कंपनी के विरुद्ध जनहित याचिका दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.