साहिबगंज: जिले में शनिवार की सुबह तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. आंधी इतनी तेज थी कि शहर में कई स्थानों पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार और बिजली पोल गिर गए. इस कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. इस बीच साहिबगंज जिले के तालझारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक विशाल पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया.
30 मिनट तक करणपुरातो रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही पैसेंजर ट्रेनः तालझारी रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पर पेड़ गिरने के कारण साहिबगंज-वर्धमान पैसेजर ट्रेन करणपुरातो रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 मिनट तक खड़ी रही. हालांकि जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से पेड़ को रेलवे ट्रैक से हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से बबूल के पेड़ को हटाया गया. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. लगभग 45 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार सुबह 10:15 के आसपास रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा था और सुबह 11:00 बजे के आसपास रेल पटरी से पेड़ का हटाया जा सका. यह तो गनीमत रही कि रेलवे का बिजली तार टूट कर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था
45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन रहा बाधितः इस संबंध में तालझारी स्टेशन के स्टेशन मास्टर एस रजक ने बताया कि तेज आंधी के साथ काफी तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बबूल का पेड़ गिर गया था. यात्रियों ने इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलते ही कर्मियों को लगाया गया. तेजी से रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारु हो गया. पेड़ गिरने से सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी रही, बाकी ट्रेनें निकल गई थी.
साढ़े तीन घंटे में 48.5 एमएम बारिश हुईः बताते चलें कि साहिबगंज में शनिवार सुबह तेजी आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 08:00 बजे से सुबह 11:30 बजे मूसलाधार बारिश हुई है. जिले में 48.5 एमएम बारिश हुई है. इस कारण जनजीवन पर प्रभावित रहा.