जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला स्थित टीपीसी (परिधान उत्पादन ट्रेनिंग-सह- प्रोडक्शन सेंटर) में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निर्मित किए गए 46,000 तिरंगा झंडे को सखी मंडल की महिलाओं ने जिला प्रशासन को भेंट किया. इधर, साहिबगंज में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े ये सेलेब्स, लगाई तिरंगे वाली DP, देखें तस्वीरें
इस दौरान उपायुक्त विजया जाधव ने सखी मंडल की सदस्यों से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं. साथ ही अपील की कि 13-15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं. इस दौरान सखी मंडल की महिलाओं ने बताया कि वे 4 अगस्त से ही ग्रामीण क्षेत्रों में 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चला रहीं हैं.
साहिबगंज में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों. इसी कड़ी में पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से साक्षरता चौक से लोहंडा होते हुए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,जिला सामान्य साखा पदाधिकारी सविता सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाई. बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
दौड़ का परिणामः बता दें कि क्रॉस कंट्री दौड़ में कुल 31 धावकों ने भाग लिया. इसमें विपिन कुमार प्रथम, अमित कुमरा पंडित द्वीतीय, दीवान हेम्ब्रम तृतीय रहे. वहीं रतन कुमार चौथे स्थान और आदित्य कुमार पांचवे स्थान पर रहे.
जमशेदपुर में मना नेशनल लाइब्रेरियन डेः एक्सएलआरआई के सर जहांगीर घांदी लाइब्रेरी में नेशनल लाइब्रेरियन डे मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीसी विजया जाधव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किताब से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे शहर या गांव की पहचान लाइब्रेरी से होती है. उन्होंने जमशेदपुर में भी उच्च कोटि की लाइब्रेरी होने पर बल दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक्सएलआरआई की लाइब्रेरी को अगले लेवल तक ले जाने के लिए मैनेजमेंट की ओर से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वे उसे दिलाएंगे. वहीं, डीन एकेडमिक डॉ. एके पाणी ने लाइब्रेरी को अपग्रेड कर ई लाइब्रेरी बनाने से जुड़ी बातें बताईं.
पलामू के एके सिंह कॉलेज में द्वीतीय तल भवन निर्माण का शिलान्यासः पलामू के एके सिंह कॉलेज जपला में द्वीतीय तल के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एके सिंह कालेज को उन्होंने 2005 के बाद पुनर्जीवित किया था, बीच में कॉलेज का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉलेज का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इस दौरान कॉलेज के सचिव रौनक सिंह, प्राचार्य सूर्यमणि सिंह आदि ने भी विचार रखे.