साहिबगंज: अहले सुबह एक निजी हॉस्पिटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. धुआं देख स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए. जानकारी मिलते ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों को फ्लोर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: उग्रवादी दिनेश खेरवार रांची से गिरफ्तार, रंगदारी मांगने में हुई गिरफ्तारी
फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद
घटनास्थल पर नगर थाना और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने की वजह का अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. मरीज के परिजनों ने बताया कि हम सभी रूम के अंदर थे, जानकारी मिलते ही हम सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग सबसे ऊपर 6ठे मंजिल पर लगी हैं