नई दिल्लीय/ रांचीः रामगढ़ उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. 27 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि दो मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. ममता देवी की विधायकी जाने के बाद रामगढ़ सीट खाली हुई है. रामगढ़ की विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी और तभी से इस सीट पर उपचुनाव की बात भी कही जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः Congress Meeting: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का होगा प्रत्याशी, 9 फरवरी से पार्टी करेगी हाथ जोड़ो यात्रा
भारत निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. निर्वाचन आयोग की घोषणा के तहत 31 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन का डेट निर्धारित किया गया है, 7 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन करवा सकते हैं. 10 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है. रामगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी दिन सोमवार को मतदान होगा, जबकि 2 मार्च को मतगणना की जाएगी.
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर के सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में पहले से ही लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रामगढ़ की राजनीतिक रणनीति को बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं बता दें कि रामगढ़ सीट कांग्रेस के खाते में थी. कांग्रेस की ममता देवी ने आजसू पार्टी के उम्मीदवार को हराते हुए आजसू के गढ़ को तोड़ा था. काफी समय बाद कांग्रेस को इस सीट पर जीत मिली थी.
सभी दलों ने रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी कर रखी है. एक ओर जहां महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रामगढ़ सीट से उनका ही उम्मीदवार होगा. इसे लेकर पार्टी की तरफ से हाल ही में रामगढ़ में बैठक भी हुई थी. वहीं भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं आजसू ने कहा है कि उनकी तैयारी हमेशा रहती है.